सीएम नीतीश कुमार ने आज ‘हमारा बिहार हमारी सड़क’ मोबाइल एप लॉन्च किया है। इस एप के माध्यम से लोग अब खराब सड़क समेत अन्य समस्याओं की रिपोर्ट सीधे संबंधित अधिकारियों को भेज सकेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में सड़कों की देखभाल और मेंटेनेंस में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करना है। यह एप पूरे बिहार में उपलब्ध होगा। लोगों को आसानी से सड़क संबंधी समस्याओं को साझा करने का एक प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा। इससे 63,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों के बारे में जानकारी मिलेगी। इस एप में यूजर्स अपने प्रखंड की सड़कों का चयन कर सकते हैं। गड्ढे और अन्य समस्याओं की रिपोर्ट फोटो के साथ दे सकते हैं। शिकायत दर्ज करने के बाद संबंधित अधिकारी उस समस्या का समाधान तय समय में करेंगे। समाधान होने के बाद भी एप के माध्यम से अपडेट किया जाएगा। इससे ग्रामीण सड़कों के मेंटेनेंस में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। लोकार्पण कार्यक्रम में ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, बिहार के मुख्य सचिव भी मौजूद रहे।