Drishyamindia

हमारी सरकार बनी तो अभ्यर्थियों के यात्रा-ठहरने का इंतजाम करेंगे:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा- पेपर नहीं सरकार ही लीक, युवा सरकार को आईना दिखाएंगे

Advertisement

पटना DM डॉ. चंद्रशेखर ने शुक्रवार को BPSC स्टूडेंट्स को थप्पड़ मार दिया। बताया जा रहा है कि अभ्यर्थी ने DM पर कथित तौर पर बिकने का आरोप लगाया था। इस पर वह भड़क गए और थप्पड़ मार दिया। अभ्यर्थी को थप्पड़ मारने के कारण न केवल पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह की किरकिरी हो रही ही, बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और RJD नेता रोहिणी आचार्य ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने दावा किया कि आने वाले समय में यही बिहार के युवा सरकार को आईना दिखाने का काम करेंगे। तेजस्वी यादव ने अभी कहा कि बिहार में पेपर ही नहीं लीक हुआ है बल्कि सरकार ही लीक हो चुकी है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो राज्य सरकार या आयोग की ओर से ली जाने वाली परीक्षाओं में अभ्यर्थियों के आने-जाने, ठहरने का इंतजाम सरकार करेगी। तेजस्वी ने भी साधा निशाना नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना के जिला अधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह द्वारा छात्र की पिटाई का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पटना के जिला अधिकारी छात्र को पीट रहे हैं, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौन हैं। बिहार में दो-दो उपमुख्यमंत्री है। वह भी कुछ नहीं बोल रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि बिहार के कई सेंटरों पर जो उन्हें पेपर मिला उसका सील पहले से ही टूटा हुआ था। उसके बावजूद भी छात्रों को 30 मिनट, एक घंटा लेट से पेपर मिला और परीक्षा समाप्त के समय ही उनसे पेपर ले लिया गया। छात्रों को जब आधा घंटा, एक घंटा पेपर लेट से मिला तो छात्रों के साथ सरकार ना इंसाफी कर रही है, धोखा कर रही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में भाजपा, जदयू, हम और चिराग पासवान की पार्टी की सरकार है, लेकिन हमें नहीं लग रहा है कि बिहार में कोई सरकार नाम की चीज है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोए हैं, या खोए हैं या फिर होश में नहीं है। यह किसी को नहीं पता है। बिहार में हर परीक्षा का पेपर लीक हो जा रहा है। छात्र-छात्रा जब अपनी मांग लेकर सड़क पर उतरते हैं, तो उनके ऊपर सरकार द्वारा लाठी चलाई जाती है। थप्पड़ चलाने का अधिकार किस रूल-बुक की तहत हासिल है ? RJD नेता रोहिणी आचार्य ने थप्पड़ कांड को लेकर CM पर हमला बोला है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा है कि नीतीश कुमार का शासनकाल बेलगाम- बददिमाग अफसरशाही और अफसरों के लिए तो जाना ही जाता है। अब तो नीतीश कुमार के पसंदीदा-चहेते अफसर-अधिकारी बिहार की जनता और युवाओं के साथ बदसलूकी पर उतर आए हैं। BPSC अभ्यर्थी पर पटना के DM के द्वारा थप्पड़ चलाया जाना सरासर गुंडागर्दी की श्रेणी में आता है। मुख्यमंत्री होने के नाते नीतीश कुमार को ये बताना चाहिए कि उनके अधिकारी को थप्पड़ चलाने का अधिकार किस रूल-बुक की तहत हासिल है ? मुख्यमंत्री जी, आपके अधिकारी के द्वारा चलाया गया ये थप्पड़ महज एक अभ्यर्थी विशेष पर नहीं बल्कि पूरे बिहार के युवाओं पर चलाया गया थप्पड़ और उनका किया गया अपमान है। इस विवेकहीन अधिकारी पर तुरंत कार्रवाई किए जाने की जरूरत है। आप और आपके अधिकारी प्रतियोगी परीक्षाओं और नियुक्तियों/बहालियों में निरंतर जारी फर्जीवाड़ों को रोक पाने में पूरी तरह से विफल और लाचार साबित हो रहे हैं और अपनी विफलता, अपनी सरकार की नाकामी, अपने शासन में व्याप्त भ्रष्टाचार की खीज कभी लाठी-डंडे चलवाकर तो कभी थप्पड़ चलाकर निकाल रहे हैं ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े