भास्कर न्यूज |सहरसा प्रमंडलीय सभागार में गुरुवार को मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर निर्वाचन सूची प्रेक्षक सह प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ बैठक की। इसमें आयुक्त ने प्रति मतदान केंद्र न्यूनतम 14 पात्र महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया। बैठक में जानकारी दी गई कि सहरसा जिला का लिंगानुपात 933 है। मतदान प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए इसे न्यूनतम 960 तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
Post Views: 1