Drishyamindia

हाइवा ने बाइक सवारों को कुचला, दो युवकों की मौत:हेलमेट के ऊपर चढ़ा टायर, सिर धड़ से हुआ अलग; लगा सड़क जाम

Advertisement

रामगढ़ में गुरुवार को हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा चितरपुर प्रखंड के मुरुबंदा तालाब के पास के पास हुआ। हाइवा का टायर हेलमेट पहने एक युवक के सिर पर चढ़ गया। इससे युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। इधर, घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग पर सड़क जाम कर दिया। डीजे-टेंट हाउस का संचालक था पवन मृतकों में पवन कुमार दांगी और सिकेंद्र मुंडा शामिल है। पवन गोला के डभातू का रहने वाला था और एस के डीजे-टेंट हाउस का संचालक था। दूसरा युवक सिकेंद्र मुंडा गोला के पुरना सिरका हुप्पू का रहने वाला था। सिकेंद्र, पवन के टेंट हाउस में ही काम करता था। ड्राइवर हाइवा लेकर भागने में सफल रहा प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों ही गोला से रामगढ़ की ओर आ रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक घटना के बाद ड्राइवर हाइवा लेकर भागने में सफल रहा। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन काफी आक्रोशित हो गए और मुआवजे की मांग को लेकर रामगढ़-गोला मार्ग को दोनों तरफ से जाम कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं। ————————————– सीएनजी कार में अचानक लगी आग:रामगढ़ में चलती अर्टिगा कार जलकर राख, 4 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान झारखंड के रामगढ़ जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रांची-गोला रोड स्थित सिकिदिरी घाटी में चलती सीएनजी अर्टिगा कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार चारों यात्रियों ने तत्काल कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। कैसे घटी घटना जानकारी के अनुसार, निरंजन चंद्र के नाम से पंजीकृत अर्टिगा कार (नंबर JH01EY7631) गोला से सिकिदिरी घाटी होते हुए रांची की ओर जा रही थी। घाटी से गुजरते समय अचानक कार में आग लग गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि सीएनजी के कारण आग लगी, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पढ़िए पूरी खबर…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े