पटना के होटल पनाश की ई-मेल आईडी पर एक धमकी भरा मैसेज भेजा गया था। मेल में होटल में विस्फोटक सामान रखे होने की बात कही गई थी। मेल याकूब मेमन के नाम से भेजा गया था, जिसके बाद होटल के वाइस प्रेसिडेंट ने गांधी मैदान थाना में इसकी सूचना दी थी। गुरुवार को गांधी मैदान थाना की पुलिस बम स्क्वॉड के साथ होटल पहुंची। पूरे होटल की जांच की गई। हर एक कमरे की सघनता से जांच हुई, लेकिन कुछ भी नहीं मिला। फिलहाल मेल कहां से और किसने भेजा इसका पता लगाया जा रहा है। बम डिफ्यूज करने वाली टीम पहुंची होटल होटल के वाइस प्रेसिडेंट एलन क्रिस्टोफर ने बताया कि धमकी भरे मेल में कहा गया है कि होटल में 2 किलो टीएनटी ट्राइनाइट्रो टोलीन नामक विस्फोटक रखा हुआ है। होटल से सभी मेहमान, स्टाफ काे निकाल दें। उसके बाद सीबीआई के स्पेशल कोर्ट को इसकी सूचना दें। ये विस्फोटक कभी भी फट सकता है। वाइस प्रेसिडेंट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना में इसकी सूचना दी। बम डिफ्यूज करने वाली टीम होटल पहुंची, जिसके बाद होटल की जांच शुरू की गई। होटल में अफरा-तफरी ना मचे, इसके लिए सब कुछ काफी सावधानी से किया गया। होटल के हर कैमरे को देखा गया। रुके हुए गेस्ट के सामानों की भी स्कैनिंग की है। चार घंटे की जांच के बाद कुछ नहीं मिलने की स्थिति में टीम वापस चली गई। गांधी मैदान थाना में केस दर्ज एसडीपीओ 2 प्रकाश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी। टीम मौके पर पहुंचकर मेल के सत्यापन के लिए पूरे होटल की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी विस्फोटक सामान नहीं मिला। होटल के वाइस प्रेसिडेंट एलन क्रिस्टोफर ने गांधी मैदान थाना में केस दर्ज करा दिया है। साथ ही कहा कि धमकी भरा मेल आया है। इस मामले में जालसाजी, धमकी देने और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस ने मेल जहां से आया है, उसका आईपी एड्रेस की तलाश कर रही है।ताकि मेल भेजने वाले की पहचान कर गिरफ्तारी की जा सके।