Drishyamindia

होटल में अवैध शराब पार्टी का भंडाफोड़, 41 लोग गिरफ्तार:नालंदा में वार्ड प्रतिनिधि भी पकड़ाया, डीजे का भी था आयोजन; होटल सील

Advertisement

बिहार शरीफ की लहेरी थाना की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात होटल मयूर पैलेस में चल रही अवैध शराब पार्टी का भंडाफोड़ किया है। इस दबिश में पुलिस ने 41 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में अधिकांश युवा शामिल हैं। लहेरी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नालंदा को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल में अवैध शराब पार्टी के साथ जुआ और डीजे पर डांस का कार्यक्रम चल रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए बिहार शरीफ सदर के एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। छापेमारी में पुलिस ने मौके से कई ब्रांडेड शराब की बोतलें बरामद की, जिनमें ब्लेंडर्स प्राइड और जॉनी वॉकर रेड लेबल शामिल हैं। बरामद की गई अधिकांश बोतलें पश्चिम बंगाल में बिक्री के लिए निर्धारित थी। इसके अलावा डीजे सिस्टम, साउंड सिस्टम और लाइटिंग का सामान भी जब्त किया गया है। पुलिस ने होटल को सील कर दिया है। मामले में लहेरी थाना में बिहार मद्यनिषेध और उत्पाद अधिनियम, लाउडस्पीकर अधिनियम और बंगाल जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। अन्य संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गिरफ्तार किए गए लोगों में श्रवण कुमार (वार्ड प्रतिनिधि), कुमार विशाल, सोनू कुमार, अमरजीत कुमार, मोनू कुमार, सोनू कुमार, सोनू कुमार, सूरज कुमार, रेव कुमार गौरव, सत्या कुमार, कुमार प्रीतम शर्मा, प्रिंस राज, भोला कुमार, रवि शंकर प्रसाद, इशांत कुमार, गोविंद कुमार, राजकुमार साहू, अरविंद प्रसाद, मनीष कुमार, रिशु कुमार, रितिक कुमार, दीपक कुमार, कुंदन कुमार, सूरज कुमार,विकास कुमार, गोलू कुमार, धनराज कुमार, आशीष कुमार, विवेकनंदन, बब्बन कुमार, सुजीत कुमार, अजीत कुमार, अजीत कुमार, पप्पू उर्फ अजय कुमार, अंशु कुमार, निक्की कुमार, अमन राज, विकास कुमार और डीजे संचालक नगीना यादव भी शामिल हैं। पकड़े गए अधिकांश लोग बिहारशरीफ, लहेरी, सरमेरा और आसपास के इलाकों के रहने वाले हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े