Drishyamindia

1 लाख का इनामी अपराधी गिरफ्तार:पटना पुलिस-STF की संयुक्त कार्रवाई, 20 से अधिक केस दर्ज; कोर्ट में पेशी के दौरान मारी थी गोली

Advertisement

पटना पुलिस और STF ने बड़ी कार्रवाई की है। टॉप-10 में शामिल 1 लाख के कुख्यात इनामी अपराधी अनीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। अनीश के खिलाफ बिहार-झारखंड के थानों में 20 से अधिक मामले दर्ज है। देवघर कोर्ट में पेशी के दौरान एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के मामलों में थी तलाश पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी पाटलिपुत्र इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा है। इनपुट के आधार पर एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। सिर्फ नौबतपुर थाने में ही 16 मामले दर्ज है। नीरज मुखिया हत्याकांड में भी इसका नाम सामने आया था। इसके अलावा जानीपुर, रूपसपुर, कंकड़बाग थाने में हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है। सिटी एसपी पश्चिम शरद आर एस ने बताया कि कई साल से पुलिस अनीश की तलाश में छापेमारी कर रही थी। एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। कुख्यात अपराधी उज्जवल के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देता था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े