Drishyamindia

100 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार:मधेपुरा में पुरानी बस स्टैंड के पास से पुलिस ने पकड़ा, 12 लाख रुपए बताई जा रही कीमत

Advertisement

मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुमटी नदी पुल के पास पुलिस ने गुरुवार की शाम वाहन जांच के दौरान दो युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी एएसपी प्रवेंद्र भारती ने शुक्रवार को दोपहर एक बजे सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। एएसपी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 12 दिसंबर को शाम में सदर थाना अध्यक्ष को सूचना मिली कि दो व्यक्ति पश्चिम बंगाल से नशीला पदार्थ लेकर मुरलीगंज के रास्ते मधेपुरा बस स्टैंड आने वाला है। प्राप्त सूचना के आलोक में एक टीम का गठन किया गया। वाहन जांच के दौरान पुलिस ने पकड़ा गठित टीम ने मधेपुरा-मुरलीगंज मुख्य सड़क पर पुरानी बस स्टैंड से पूरब गुमटी पुल के निकट पहुंचकर वाहन जांच शुरू कर दिया। जांच के दौरान दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, स्थिति संदिग्ध होने पर दोनों को पुलिस बल के सहयोग से नदी पुल पर ही पकड़ लिया गया। पकड़ाए व्यक्ति की तलाशी लेने पर 100 ग्राम स्मैक जैसा पदार्थ बरामद हुआ। गिरफ्तार युवक घैलाढ़ थाना क्षेत्र के सबैला दीघरा निवासी सुमित कुमार और परवेज आलम है। एएसपी ने बताया कि बरामद स्मैक का बाजार मूल्य करीब 12 लाख रुपए है। छापेमारी टीम में सदर थाना अध्यक्ष विमलेंदु कुमार, दरोगा संतोष कुमार सिंह, सचिन कुमार एवं पुलिस जवान शामिल थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े