Drishyamindia

100 साल पुराना ब्रिटिश कालीन पुल ढहा:मुजफ्फरपुर में हादसे से 10 मिनट पहले यात्रियों से भरी बस निकली, 15 किमी लंबा रास्ता करना पड़ रहा तय

मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड अंतर्गत अमनौर खांकर टोला में अंग्रेजों के जमाने में बनाया गया करीब 100 साल पुराना पुल रविवार को अचानक गिर गया। यह पुल हथौड़ी अमनौर पथ को जोड़ता है। पुल गिरने से उस इलाके का आवगमन पूरी तरह ठप हो गया। मुजफ्फरपुर व हथौड़ी बाजार आने के लिए लोगों को 15 किलोमीटर घूम कर आना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया की पुल गिरने से ठीक 10 मिनट पहले यात्रियों से भरी बस अमनौर से मुजफ्फरपुर के लिए गुजरी थी। जिस वक्त पुल गिरा उस वक्त कोई नहीं था। पुल गिरने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। पुल गिरने के बाद लोगों ने क्या कहा? ग्रामीण गंगा राम ने बताया कि बस पास हुआ और पुल गिर गया। अब काफी परेशानी हो रही है। हम लोगों को पुल चाहिए लेकिन मिट्टी भरा जा रहा है, इससे कोई फायदा नहीं होगा। पुल नहीं बनेगा तो पूरा इलाका बाढ़ के पानी में डूब जाएगा। यह पुल अंग्रेज का बनाया हुआ था, ऐसा पुल कहीं नहीं है। यह बहुत अच्छा पुल था किसी का कोई नुकसान नहीं पहुंचा। भाजपा विधायक बोले- सड़क पास हो चुका है, टेंडर प्रक्रिया भी पूरी भाजपा विधायक रामसूरत राय ने बताया कि हथौड़ी से अमनौर पथ पर खांकर टोला में लगभग 100 वर्ष पुराना पुल अपने आप गिर गया। पुल काफी जर्जर स्थिति में था। जहां पुल गिरा है, वहां रोड पास हो चुका है। उसके टेंडर की प्रक्रिया भी हो चुकी है। लेकिन पुल गिरने के बाद जिला अधिकारी से बात कर तत्काल आवागमन चालू करने के लिए उस जगह पर मिट्टी गिराई जा रही है। मिट्टी भराई का काम पूरा कर यातायात बहाल कर दी जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े