भास्कर न्यूज| पटेगना मदनपुर थाना पुलिस ने शनिवार देर रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर 118 बोतल नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष शमसुद्दीन अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि धोकरिया गांव में शराब खरीद बिक्री का खेल चल रहा है। सूचना पर करवाई करते हुए मदनपुर पुलिस ने पलासी मदनपुर मुख्य मार्ग से धोकरिया जाने वाली सड़क पर सरकारी विद्यालय के समीप से एक व्यक्ति को पकड़ने में कामयाबी हासिल किया। जांच करने पर उसके पास से शराब बरामद किया गया। कुल शराब 35 लीटर है। गिरफ्तार अभियुक्त मदनपुर पूर्वी पंचायत वार्ड 10 निवासी सरोज सिंह है। जिसके विरुद्ध कांड अंकित कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Post Views: 4