भास्कर न्यूज | समस्तीपुर यू-डायस 2024-25 में सभी छात्र-छात्राओं का अपार आईडी निर्माण के लिए निदेशित करने के लगभग तीन माह व्यतीत हो जाने के बावजूद भी 127 निजी विद्यालयों द्वारा अभी तक अपार आईडी निर्माण कार्य प्रारंभ भी नहीं किया गया है। इसे अत्यन्त ही खेदजनक मानते हुए अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, पटना ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है तथा संबंधित विद्यालय पर कार्रवाई करने का निदेश दिया है।बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के तहत सरकार द्वारा सभी छात्र-छात्राओं (कक्षा 1 से 12 तक) के लिए स्वचालित स्थायी शैक्षणिक खाता पंजीकरण जो 12 अंकों की पहचान प्रणाली है, को अनिवार्य कर दिया है।यह सभी छात्र-छात्राओं के लिए एक यूनिक आईडी होगी। उपर्युक्त आलोक में डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने संबंिधत स्कूलों को 24 घंटे के अन्दर अपार आईडी निर्माण कार्य प्रारंभ कराते हुए 10 फरवरी तक निश्चित रूप निर्माण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करने का सख्त आदेश दिया है। निर्धारित अवधि तक कार्य पूर्ण नहीं करने वाले सभी संबंधित विद्यालय की प्रस्वीकृति रद की जाएगी।