सिटी रिपोर्टर | शेखपुरा शेखपुरा पुलिस बल में तैनात 13 प्रशिक्षण प्राप्त पीटीसी कर्मियों को नए साल का तोहफा मिला है। इन सभी को सहायक पुलिस अवर निरीक्षक (एएसआई) के पद पर प्रमोशन दिया गया है। इस उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पीपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। मौके पर एसपी बलिराम कुमार चौधरी और डीएसपी मुख्यालय ज्योति कश्यप ने पुलिस कर्मियों के कंधे पर स्टार लगाकर उन्हें प्रमोशन की बधाई दी और बेहतर व पारदर्शी पुलिसिंग की प्रेरणा दी। एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रमोशन के साथ ही जिम्मेदारी बढ़ जाती है और उम्मीद जताई कि सभी पुलिसकर्मी नई जिम्मेदारी को निष्ठा और कर्तव्य परायणता के साथ निभाएंगे। एसपी ने सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए ईमानदारी, समर्पण, समाज सेवा, नवाचार और टीमवर्क के महत्व पर जोर दिया। साथ ही सभी को बधाई देकर समाज की सेवा में अपनी सहभागिता प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। नवप्रोन्नत पुलिस अवर निरीक्षकों के कंधे पर स्टार लगने के बाद उनके चेहरे पर खुशी झलक रही थी। उन्होंने एसपी बलिराम कुमार और पुरी पुलिस टीम का धन्यवाद व्यक्त किया। प्रोन्नति प्राप्त व विभिन्न थाना में तैनात पंचानंद सिंह, ददन राम, मुकुंद कुमार विश्वास, अशोक कुमार सिंह, किरण देवी, राजीव रंजन, सुरेंद्र कुमार सिंह, लोकेश कुमार पाल, मनोहर प्रसाद राय, कुमार अमित प्रसाद, सुभाष कुमार, महात्म राम और विवेक रोशन शामिल है।