बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 15 फरवरी को बक्सर जिले में होने वाली संभावित यात्रा को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। डिप्टी डेवलपमेंट कमिश्नर (डीडीसी) डॉ. महेंद्र पाल ने राजपुर के पंचायत सरकार भवन सहित विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को सफल बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, यातायात, मंच व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल और स्वास्थ्य सेवाओं की विशेष व्यवस्था की जा रही है। डीडीसी ने बताया कि बक्सर के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की उम्मीद है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी की अध्यक्षता में तिलक राय के हाता थाने में विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में रूट चार्ट को अंतिम रूप दिया गया। सुरक्षा के मद्देनजर नियाजीपुर-पडरी मार्ग, पडरी-सिमरी मार्ग, मुख्य बाजार से राजपुर मार्ग और नियाजीपुर से राजपुर मार्ग पर विशेष सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे। सभी प्रमुख मार्गों पर ड्रॉप गेट लगाए जाएंगे और आने-जाने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों की सघन जांच की जाएगी। हेलीपैड से पंचायत सरकार भवन तक का मार्ग बैरिकेडिंग से सुरक्षित किया जाएगा। पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात और जनसुविधाओं की बारीकी से निगरानी की जा रही है ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/news6_1738836622-1h2mMJ-300x300.jpeg)