भागलपुर में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 10 फरवरी से मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) कार्यक्रम की शुरुआत होने वाली है। जिसे सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की गई है। गुरुवार को भागलपुर समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन सभागार में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता और उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह उपस्थिति में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने बताया कि फाइलेरिया व्यक्ति को जीवन भर के लिए दिव्यांग बना देता है। इससे बचाव के लिए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान भारत का सबसे बड़ा कार्यक्रम है। इसमें एक साथ बहुत बड़ी संख्या में लोगों को फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कराया जाता है। बड़े अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग को अन्य विभाग जैसे शिक्षा, जीविका, आईसीडीएस, पंचायती राज विभाग, खाद्य और आपूर्ति सहित कई अन्य विभाग का पूरा सहयोग आवश्यक है। डेवलेपमेंट पार्टनर पिरामल स्वास्थ्य के जिलास्तरीय प्रतिनिधि राकेश कुमार ने पीपीटी से एमडीए अभियान की सफलता में विभिन्न विभागों की भूमिका के बारे में जानकारी दी। एलबेंडाजोल और डीईसी दवाएं दी जाएंगी जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दीनानाथ ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लगभग 32 लाख लोगों को 10 फरवरी से शुरू होने वाले मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान के दौरान फाइलेरिया रोधी दवाओं के रूप में उम्र के अनुसार एलबेंडाजोल और डीईसी दवाओं का सेवन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2 साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन नहीं कराना है। 17 दिनों तक चलने वाले इस अभियान के अंतिम 3 दिनों के दौरान स्कूलों में बूथ लगाकर बच्चों और शिक्षकों को दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि किसी भी स्थिति में खाली पेट में फाइलेरिया रोधी दवा नहीं खिलानी है और स्कूलों में मध्याह्न भोजन के बाद ही बच्चों को दवा देनी है। ये लोग रहे उपस्थित मौके पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सूचना और जनसंपर्क पदाधिकारी नागेंद्र गुप्ता, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दीनानाथ, वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय के कई अधिकारी, शिक्षा, जीविका, आईसीडीएस, पंचायती राज विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग सहित अन्य विभाग के जिलास्तरीय पदाधिकारी सहित डेवलेपमेंट पार्टनर पिरामल और सिफार के जिलास्तरीय प्रतिनिधि सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/81a4edb6-3e92-42a9-af91-a1b1c7d7bee2_1738842880357-9OPZrV-300x300.jpeg)