अररिया के नगर थाना की पुलिस ने अररिया-पूर्णिया फोर लेन पर मवेशी से लदे एक ट्रक को जब्त किया है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार भी कर लिया है। हालांकि ट्रक पर बैठे दो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। इसके बाद पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया। जानकारी के अनुसार नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। पकड़ा गया ट्रक चालक अजीत राय सारण जिला के नयागांव थाना क्षेत्र के राजापुर का रहने वाला है। ट्रक चालक ने पूछताछ में बताया कि भागने वाला व्यक्ति शिव शंकर और दयाशंकर दोनों सगे भाई है। दोनों भोजपुर आरा के रहने वाले है। गाड़ी से कुल 18 गाय को बरामद किया गया है। पूछताछ में ट्रक ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी को पूर्णिया के रास्ते किशनगंज लेकर जा रहा था। नगर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने कहा कि मवेशी को अड़गरा को सौंप दिया गया है।