Drishyamindia

19 फरवरी को BNMU का छठा दीक्षांत समारोह:13 और 15 फरवरी को मालवीय पगड़ी और अंगवस्त्र का वितरण, राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि

Advertisement

मधेपुरा के बीएन मंडल विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह 19 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को मालवीय पगड़ी, लाल बॉर्डर वाला अंगवस्त्र और एंट्री पास वितरण की तिथि जारी कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि एमए, एमएससी, एमकॉम (सत्र 2022-24) और पीएचडी उपाधि प्राप्तकर्ताओं के लिए सामग्री वितरण 13 फरवरी को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक होगा। वहीं, एमए, एमएससी, एमकॉम (सत्र 2020-22 और 2021-23), एमएड सत्र 2021-23 एवं 2022-24, एमएलआईएस (सत्र 2022-23 एवं 2023-24) के विद्यार्थियों को सामग्री 15 फरवरी को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक वितरित की जाएगी। वितरण स्थल वित्त विभाग, प्रशासनिक परिसर (ओल्ड कैंपस), बीएनएमयू रखा गया है। विवि में दीक्षांत समारोह की तैयारियां विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि छात्रों को उपाधि सामग्री प्राप्त करने के लिए आवेदित चालान की मूल प्रति और पहचान प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। यदि कोई छात्र स्वयं सामग्री प्राप्त करने में असमर्थ है, तो वह अधिकृत पत्र के माध्यम से किसी अन्य व्यक्ति को भेज सकता है। निर्धारित तिथि को मॉक ड्रिल के माध्यम से डिग्री या उपाधि प्राप्त कर्ता को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किया जाएगा। दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय में तैयारियां तेज कर दी गई हैं। समारोह में राज्यपाल, शिक्षाविद् और कई गणमान्य अतिथि शामिल होंगे। प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर अपनी सामग्री प्राप्त कर लें, ताकि समारोह के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट और सूचना पट्टों पर भी इससे जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े