Drishyamindia

2 घंटे बिहार में रहेंगे PM,मंच पर साथ रहेंगे नीतीश:भागलपुर से PM सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे, जनसभा को भी करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को एक दिन के दौरे पर बिहार आ रहे हैं। वे भागलपुर से बिहार के लिए 24 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे। इस दौरान PM किसान निधि योजना के 6 साल पूरा होने पर देशभर के 12 करोड़ किसानों के लिए इसकी 19वीं किस्त जारी करेंगे। इसके अलावा बरौनी में डेयरी प्लांट, नवादा-तिलैया रेल लाइन दोहरीकरण और इस्माइलपुर-रफीगंज फ्लाइओवर का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री स्पेशल चार्टर प्लेन से दोपहर करीब 1.30 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। फिर यहां से हेलिकॉप्टर से भागलपुर एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे। 2 बजकर 5 मिनट पर पीएम मोदी भागलपुर हवाई अड्डा स्थित हेलीपैड पर लैंड करेंगे। दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर सड़क के रास्ते कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना होंगे। 2 बजकर 15 मिनट से 3 बजकर 15 मिनट तक PM किसान सम्मान निधि योजना की राशि जारी करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री कई योजनाओं कर उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित भी करेंगे। 3 बजकर 25 मिनट पर वह पूर्णिया के लिए रवाना हो जाएंगे। इस दौरान PM मोदी कुल 2 घंटे तक बिहार में रुकेंगे। PM के साथ सीएम नीतीश और राज्यपाल भी रहेंगे मौजूद भागलपुर में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी, पंचायती राज मंत्री जीतन राम मांझी, मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री ललन सिंह, गिरिराज सिंह समेत सांसद-विधायक शामिल होंगे। किसान निधि का 6 साल पूरा, 19वीं किस्त जारी करेंगे PM PM किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना का 24 फरवरी को 6 साल पूरा हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने 24 फरवरी 2019 को योजना शुरू की थी। इसमें पात्र किसान परिवारों को 6,000 रुपए की वार्षिक (प्रति तीन महीने पर 2 हजार रुपए) वित्तीय सहायता दी जाती है। अब तक देश के 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को 18 किस्तों के माध्यम से 3.46 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि दी जा चुकी है। बैग, चार्जर, काला रुमाल, दुपट्‌टा, गमछा बैन PM के इस इवेंट को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हवाई अड्‌डे में लगभग 5 हजार जवानों की तैनाती की गई है। बिहार पुलिस के जवानों के अलावा मेन मंच की सुरक्षा रविवार रात से ही SPG ने संभाल ली है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से आम लोगों को बैग, चार्जर, पावर बैंक, काला रुमाल, काला दुपट्टा, काला गमछा लेकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कार्यक्रम स्थल के एक से डेढ़ किलोमीटर दूर पार्किंग स्थलों को चिह्नित किया गया है। बिहार के 86.56 लाख किसानों को मिल चुकी है राशि केंद्रीय कृषि मंत्री के मुताबिक, बिहार को पिछली किस्तों के माध्यम से 25,497 करोड़ रुपए से ज्यादा मिले हैं। राज्य के 86.56 लाख से अधिक किसानों को इसका लाभ मिला है। 19वीं किस्त में लगभग 76.37 लाख किसानों को 1,591 करोड़ रुपए से अधिक का लाभ मिलेगा। अकेले भागलपुर में अब तक PM किसान की 18 किस्तों के तहत लगभग 2.82 लाख लाभार्थियों को 813.87 करोड़ रुपए मिले हैं। 19वीं किस्त में लगभग 2.48 लाख लाभार्थियों को 51.22 करोड़ रुपए से अधिक का लाभ मिलेगा। तिलकामांझी से एयरपोर्ट तक गाड़ियों की नो एंट्री PM के इवेंट को लेकर कई रूट को डायवर्ट किया गया है। ट्रैफिक DSP आशीष कुमार सिंह ने बताया कि ‘ट्रैफिक के लिए 3000 जवान तैनात किए गए हैं। मैट्रिक के परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। एम्बुलेंस सेवा बहाल रहेगी। दोगच्छी से किसी तरह के वाहन को शहर में नहीं आने दिए जाएगा। साथ ही तिलकामांझी से हवाई अड्डा तक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।’ 2025 में PM मोदी का पहला बिहार दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2025 में पहली बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले 13 और 15 नवंबर 2024 को प्रधानमंत्री दरभंगा और जमुई के दौरे पर आए थे। 13 नवंबर को PM मोदी दरभंगा AIIMS का शिलान्यास किया था। वहीं, 15 नवंबर को प्रधानमंत्री जमुई में आदिवासी समाज के भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह में शामिल हुए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े