भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र के कीर्तनीय पोखर में शुक्रवार को एक लापता बिजली मिस्त्री का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान झारखंड के साहिबगंज जिला निवासी मोहम्मद मुजफ्फर (26) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, मृतक दो दिन से लापता था और उसकी काफी खोजबीन की जा रही थी लेकिन कोई जानकारी नहीं मिलने के बाद लापता होने की शिकायत पुलिस थाने में किया। इसके अलावा एक पोस्टर जारी कर लोगों से अपील किया था कि कहीं दिखे तो उसकी जानकारी दें। शुक्रवार की शाम कीर्तनीय के ग्रामीणों ने पोखर में उपलाता हुआ शव देखा। जिसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी।जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन ने शव का पहचान किया। मृतक शरीर पर कई जख्म के निशान है। वही, कमर में पत्थर बांधकर पोखर में फेंक दिया गया था। घटना की जानकरी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, मृतक के एक दोस्त ने बताया कि वह बिजली मिस्त्री का कीर्तनीय सहित पीरपैंती इलाके में ही काम करता था। उन्होंने आशंका जताया है कि विसर्जन के दौरान उसकी हत्या कर शव को पत्थर से बांधकर पोखर में फेंक दिया होगा, वहीं उन्होंने किसी के दुश्मनी होने से इनकार किया है।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/1001186282_1738942551-ZkAfOp-300x300.png)