औरंगाबाद पुलिस ने गुरुवार को नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त अभियान के दौरान 2206 कारतूस और शक्तिशाली दो प्रेशर आईडी बम बरामद किया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 अमित कुमार ने मदनपुर में स्थित कार्यालय में बताया कि मदनपुर प्रखंड के पचरुखिया स्थित कैंप से लगभग 1300 मीटर की दूरी पर दक्षिण पूरब दिशा में करीबाडोबा और बांसडीह पहाड़ी के बीच से कुल 2206 कारतूस औऱ लगभग तीन-चार केजी के 2 प्रेशर आईडी शक्तिशाली बम बरामद किए। प्रेशर आईडी बम को नष्ट किया प्रेशर आईडी बम को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। 303 बोर का 1970 पीस कारतुस, 5.5*39 एमएम का 230 कारतूस और 7.62*51 एमएम का 26 कारतूस बरामद किया गया। छापेमारी दल में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर समीर कुमार यादव, विकास मीणा, भारत सिंह, मदनपुर थाना के माधव कुमार सिंह, बीडीएस अक्षय कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल रहे।