Drishyamindia

20 दिनों में 100 शादियों में पहुंची मोतिहारी पुलिस:लोगों ने आवेदन देकर मांगी थी सुरक्षा; न कहीं शराबी मिले, न हर्ष फायरिंग हुई

Advertisement

मोतिहारी पुलिस आजकल शादियों में सुरक्षा दे रही है। उद्देश्य है कि समारोह में न ही शराब का सेवन हो, न हर्ष फायरिंग हो। बीते 20 दिनों में पुलिस ने इस तरह करीब 100 शादी समारोहों में सुरक्षा दी है। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के अनुसार पहले शादी समारोहों में शराब पीकर हंगामा करना, हर्ष फायरिंग जैसी शिकायतें मिलती थी। आम लोगों से मिली इन शिकायतों के बाद इस अभियान की शुरुआत की गई है। अभी 15 दिसंबर तक लग्न है। उस समय तक सुरक्षा दी जाएगी। इसके बाद अगले लग्न में भी अगर लोग मदद लेंगे तो दिया जाएगा। एसपी ने बताया कि बीते 20 दिनों में करीब 100 शादी समारोहों में पुलिस टीम पहुंची है। लोगों ने खुद ही आवेदन देकर सुरक्षा की अपील की थी। फिलहाल एक भी जगह से किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी थाना इलाके में एक दिन में ज्यादा शादियां होंगी, जिनके लिए पुलिस टीम पर्याप्त न हो तो ऐसी स्थिति में चौकीदार को ड्यूटी पर लगाया जाएगा। साथ ही गश्ती गाड़ी को भी उस इलाके में लगाया जाएगा, ताकि सभी जगह एकसाथ नजर रखी जा सके। एसपी को मिल रहा सम्मान मोतिहारी पुलिस की इस पहले से जिले के लोग भी उत्साहित हैं। कुछ लोग एसपी स्वर्ण प्रभात को भी सम्मानित करने आ रहे हैं। ऐसे ही एसपी को सम्मानित करने आए शहर के व्यवसायी रवि शंकर वर्मा, मो नसीम ने कहा कि हमारे बच्चों की शादी में पुलिस से मदद मिली। हमें इसकी उम्मीद नहीं थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े