पूर्णिया पुलिस ने 200 ग्राम स्मैक की खेप के साथ दो यूट्यूबर को गुरुवार की रात गिरफ्तार किया। आरोपी खुद को पत्रकार बताकर स्मैक की खरीद फरोख्त करते थे। पकड़े गए यूट्यूबर एक बाइक पर सवार थे। बाइक के आगे प्रेस भी लिखा हुआ था। पुलिस ने दोनों के पास से माइक और आईडी कार्ड भी बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने संदेह के आधार पर बाइक सवारों को रोका और फिर तलाशी ली। इस दौरान बाइक सवार दोनों कथित पत्रकारों के पास से स्मैक की खेप बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है। फिलहाल, दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए यूट्यूबर की पहचान मीरगंज के रहने वाले मनीष कुमार और सुमन कुमार के रूप में हुई है। घटना को लेकर पुलिस ने क्या बताया? कटिहार सहायक थाना के सहायक थानाध्यक्ष पंकज प्रताप ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी के निर्देश पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में मनिहारी मोड़ के पास दो युवक एक बाइक पर तेज रफ्तार से आते दिखे। बाइक के आगे प्रेस लिखा हुआ था। पुलिस ने बाइक को रोकने का इशारा किया। दोनों के रुकने पर पुलिस ने उनकी तलाशी ली। उनके पास मौजूद बैग से जन जागरण संदेश यूट्यूब चैनल का एक आई कार्ड, माइक लगा हुआ लोगो और दो डब्बा मिला। पंकज प्रताप ने बताया कि डब्बे के अंदर कागज की कई पुड़िया बनाकर रखी गई थी। पुलिस ने जब डब्बे के अंदर से पुड़िया निकाला और उसे खोलकर देखा तो इसमें स्मैक रखा हुआ था। अलग-अलग पुड़िया से करीब 200 ग्राम स्मैक बरामद किया गया।