Drishyamindia

22 घंटे छठ घाटों की ओर नहीं जाएंगे बड़े वाहन:सहरसा शहर के ट्रैफिक रूट में कई बदलाव, जानिए कहां से-कौन से वाहन निकलेंगे

Advertisement

सहरसा में महापर्व छठ पर उमड़ने वाली भीड़ को लेकर यातायात के रूट में परिवर्तन किया गया है। यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार ने सदर थाना में आज यह जानकारी दी है। यातायात डीएसपी ने कहा कि 7 नवंबर की दोपहर 12 बजे से लेकर 8 नवंबर सुबह 10 बजे तक जिले के सभी मुख्य छठ घाटों की ओर बड़े वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। वहीं तिवारी चौक से शंकर चौक तक ई-रिक्शा और प्राइवेट चार चक्का वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा। रिफ्यूजी चौक से महावीर चौक की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। छठ पर्व के दौरान सिर्फ व्रती ई-रिक्शा का प्रयोग कर मीर टोला, गांधी पथ मार्ग के रास्ते चल सकते हैं। मीर टोला, गुड्डू पेट्रोल पंप, खादी भंडार, डीबी रोड, दहलान चौक, पूरब बाजार, दुर्गा मंदिर और सब्जी मंडी जैसे ज्यादा जाम वाले इलाकों में बेरिकेडिंग की गई है। उन्होंने कहा कि बरियाही बाजार में जाम को लेकर समस्या होती थी। इसके लिए वैकल्पिक मार्ग निश्चित किया गया है। बलवाहाट, सिमरी बख्तियारपुर से बरियाही बाजार होते हुए सुपौल-दरभंगा की ओर जाने वाले बड़े वाहन पड़री के निर्माणाधीन पुल, चमेली बाग, बनगांव थाना होते जाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े