Drishyamindia

22 जंगली हाथियों का झुंड पहुंचने से ग्रामीण दहशत में:फसलों को रौंदकर हाथियों ने किया बर्बाद, झुंड लोहरदगा से घुसा गांव में

Advertisement

22 जंगली हाथियों का झुंड भरनो प्रखंड के सुपा महुवाटोली गांव के आम बगीचा में घुसने से ग्रामीण दहशत में हैं। ये जंगली हाथियों का झुंड बीती रात को ही लोहरदगा के भंडरा क्षेत्र से भरनो प्रखंड में घुसा था। जंगली हाथियों का झुंड बूढ़ीपाठ गांव के किसान बुधवा उरांव के खलिहान के मिसाई के लिए रखे धान को भी खा गया। इधर, हाथियों को देखने के लिए सैकड़ों ग्रामीण का हुजूम उमड़ पड़ा है। इसके साथ ही बूढ़ीपाठ गांव के किसान रंथु उरांव के धान, शंकर उरांव के गेहूं, अजमद अंसारी के मटर सहित अन्य किसानों के खेतों में लगे कई तरह के फसलों को रौंदकर हाथियों ने बर्बाद कर दिया है। सूचना पर वन विभाग की टीम और पुलिस पहुंचकर हाथियों को गांव से भगाने में जुटी है। फिलहाल हाथियों का झुंड सूपा, लालटोली चिरैया टोंगरी स्थित आम के बगीचा में अपना डेरा जमाए हुए है। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की अपील की गई है। वहीं, प्रभावित किसानों ने वन विभाग से उचित मुआवजे की मांग करते हुए हाथियों को भगाने की मांग की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े