मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त श्रम भवन में जिला नियोजनालय की ओर से 23 नवंबर को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। जॉब कैंप में मधेपुरा का एक प्राइवेट स्कूल और एक मॉल नियोजक के रूप में भाग ले रहा है। स्कूल में विभिन्न पदों पर 10 योग्य अभ्यर्थियों की बहाली होगी। जिला नियोजन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मधेपुरा के मदनपुर स्थित पीबी वर्ल्ड स्कूल में तीन विषयों में सहायक शिक्षक, क्लर्क और ड्राइवर की आवश्यकता है। अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषय में एक-एक सहायक शिक्षक की बहाली होगी। साथ ही छह बस ड्राइवर और एक क्लर्क की भी आवश्यकता है। एक्सपीरियंस के आधार पर मिलेगी सैलरी शिक्षक के लिए शैक्षणिक योग्यता पीजी-बीएड और पांच साल का एक्सपीरियंस अनिवार्य है। सैलरी 16,600 रुपए प्रतिमाह दी जाएगी। जबकि क्लर्क और बस ड्राइवर को 11,200 रुपए सैलरी दी जाएगी। इसके साथ ही मधेपुरा के कॉलेज चौक स्थित सिटी कार्ड मॉल में असिस्टेंट फैशन एसोसिएट के 10 पदों पर बहाली होगी। 10वीं, 12वीं पास इच्छुक बेरोजगार युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। सैलरी 10,800 रुपए प्रतिमाह दी जाएगी। जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का बिहार के किसी भी जिला नियोजनालय में एनसीएस पोर्टल पर निबंधन अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को अपने साथ आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आकार का फोटो, बायोडाटा एवं सभी मूल प्रमाण-पत्रों की छाया प्रति साथ लाना होगा।