Drishyamindia

24 दिसंबर को CM नीतीश पहुंचेंगे केसरिया:कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन, स्कूल के नए भवन और खेल कोर्ट का होगा शुभारंभ

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में प्रगति यात्रा पर निकलने हैं। यात्रा की शुरुआत 23 दिसम्बर से शुरू हो रही है। इसी यात्रा के दौरान वह 24 दिसंबर को मोतिहारी आ रहे हैं, मुख्यमंत्री का जिले के दो जगह सुगौली प्रखंड उतरी सुगाव और केसरिया प्रखंड के पश्चिमी सुंदरापुर में आना है। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी तेज कर दी गई है। पहले सुगौली प्रखंड के उतरी सूगांव में मुख्यमंत्री को आना था। इसको लेकर तैयारी जोर शोर पर थी, जिसके बाद अचानक से केसरिया प्रखंड के सुंदरापुर आने की बात जैसे सामने आई है, उसके बाद अधिकारियों की टीम अब वहां कैंप करने लगी है। सभी अधिकारी सुंदरापुर में कैंप कर मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी में जुट गए हैं। यहां कई योजना का करेंगे उद्घाटन केसरिया से जदयू विधायक शालिनी मिश्रा ने बताया कि 24 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश केसरिया आ रहे हैं, जहां पर स्कूल के नवनिर्मित भवन और खेल कोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद विद्यालय परिसर में बने अमृत सरोवर, विद्यालय के दूसरे छोर पर नवनिर्मित मनरेगा पार्क निरीक्षण करने की संभावना है। इसके बाद सभी विभाग के लगे 14 स्टॉल का निरीक्षण करेंगे, जिले के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने की संभावना है। मुख्यमंत्री के आगमन पर अधिकारी की मैराथन बैठक जैसे ही अधिकारियों को इस बात की जानकारी लगी कि मुख्यमंत्री सुगौली के बाद केसरिया आएंगे, जिले के अधिकारियों की टीम केसरिया के लिए रवाना हो गई। वहां प्रभारी डीएम से लेकर एसपी सहित पूरी टीम जमा होकर कार्यक्रम की तैयारी के लिए बैठक शुरू कर दी है। कम समय होने की वजह से सभी विभाग को अलग-अलग काम दिया गया है, ताकि समय रहते सभी उस कार्य को पूरा कर ले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े