किशनगंज के पोठिया थाने की पुलिस ने 24 साल से फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी के खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। जानकारी के अनुसार पोठिया थाना क्षेत्र के कस्बा कलियागंज पंचायत अंतर्गत गौरीहाट गांव के कलाम पिता अमीर मोहम्मद उर्फ लंगड़ा को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। इधर किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर पोठिया थाना अध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बुधवार को एक विशेष टीम का गठन किया। थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने कहा कि अभियुक्त 24 सालों से फरार चल रहा था। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है।
Post Views: 1