रेणुग्राम| सिमराहा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार की संध्या गुरम्ही वार्ड संख्या 11 से 25 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया है। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह पुनि प्रेम कुमार भारती ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति गुरम्ही निवासी उद्यानंद ऋषिदेव उर्फ लेलहा है। उसके विरुद्ध मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जरुरी कार्रवाई के बाद उसे न्यायकि हिरासत में भेज दिया गया है। छापामारी अभियान में एसआई मनीष कुमार यादव, पीटीसी गौतम कुमार सहित अन्य कई पुलिस बल शामिल थे।
Post Views: 3