भास्कर न्यूज | लखीसराय सोमवार की देर शाम उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लखीसराय जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 25 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब कारोबारी और छह शराबी को गिरफ्तार किया है। उत्पाद थानाध्यक्ष सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार कारोबारी की पहचान कबैया थाना क्षेत्र के हसनपुर निवासी बेहरु मांझी जिसके पास से 15 लीटर और हलसी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी विनोद मांझी की पत्नी गौरी देवी के पास से 10 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। वहीं शराब पीने के मामले में चितरंजन रोड लखीसराय के पास से बड़हिया थाना क्षेत्र के छावनी इंग्लिश निवासी गोरी राम के पुत्र पंकज कुमार एवं नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के लाल बिगहा निवासी परशुराम सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पीरी बाजार थाना क्षेत्र के लोशघनी गांव से छोटू रजक उर्फ शिवम कुमार इसी थाना क्षेत्र के टोला कोड़ासी निवासी राजेश कुमार एवं सुलेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है।