रवि कुमार | कुडू थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती नामूदाग स्थित जमीन से पांच सौ फिट ऊपर रेलवे का 27 नंबर पुल पर छुक-छुक कर गुजरता रेल और ऊंचे-ऊंचे चट्टानों के बीच से कलकल कर बहती पानी सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इस प्राकृतिक सुंदरता को निहारने विदेशी पर्यटक बेल्जियम के सैलानी भी पहुंच चुके है। नव वर्ष पर सैलानियों के यह पर्यटन के लिए सुंदर जगह के साथ प्राथमिकता पर रहती है। यहां की सुंदरता देखते ही बनती है। ऐसे तो यहां पर हर रोज सैकड़ों की संख्या में पर्यटकों का आना जाना होता है। लोग अपने पूरे परिवार के साथ यहां पर आते हैं। प्रकृति की सुंदरता को निहारते है। जमीन से लगभग पांच सौ फीट ऊपर बने पुल पर छुक छुक करता रेल को पटरी पर दौड़ते देख काफी रोमांचित होते है। इस दौरान पर्यटकों में सेल्फी लेने की होड़ मची रहती है। हर कोई ये दृश्य को अपने अपने कैमरे में कैद करने को बेताब हो जाते है ये जगह अब सेल्फी प्वाइंट के रूप में प्रचलित हो गया है। हालांकि एक दो घटनाओं के बाद सुरक्षा के दृष्टि से ट्रैक पर आवाजाही करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इस पुल का निर्माण लोहरदगा-टोरी रेल लाइन में रेल परिचालन को लेकर किया गया था लेकिन अब पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो चुका है। वन विभाग ने भी इस स्थान को इको टूरिज्म के रूप में विकसित किया है। यहां पर साफ-सफाई की काफी बेहतर व्यवस्था है। लोग हर रोज यहां पर अपने पूरे परिवार के साथ पहुंच पिकनिक मना लौटते है। कुडू थाना क्षेत्र का यह पर्यटन स्थल काफी तेजी से विकास कर रहा है, यहां सिर्फ लोहरदगा ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के अलावा दूसरे प्रदेश के लोगों का भी आना-जाना हो रहा है। 27 नंबर रेलवे पुल में अब तक कई स्थानीय फिल्मों, नागपुरी गाना, भोजपुरी गाना, बॉलीवुड की फिल्मों का भी शूटिंग किया जा चुका है। यह बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशकों को भी काफी आकर्षित कर रहा है। अपनी खूबसूरत दृश्यों की वजह से यह लोगों में लोकप्रिय हो गया है। 27 नंबर पुल अब पहचान का मोहताज नहीं रह गया है ये देश के अलावे विदेशों में विख्यात हो चुका है। 27 नंबर पुल की प्रकृति की सुंदरता को देखने विदेशी पर्यटक बेलीजियम से आकर पुल की सुंदरता को देख चुके है। नए साल में भी यहां पर काफी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। सुरक्षा को लेकर यहां पर जिला पुलिस बल की एक टुकड़ी हमेशा तैनात रहती है। जिसकी वजह से लोग अपने आपको सुरक्षित भी महसूस करते है। लोहरदगा से शंख नदी मोड़ होते, चंदवा की ओर से लुकैया मोड होते, कुड़ू ब्लॉक चौक होकर बड़की चांपी होते, चिरी चौक से बड़की चांपी होते, जीमा चौक से सुकुमार, बड़की चांपी होते आवागमन सैलानी कर 27 नंबर पुल पहुंच सकते है।