Drishyamindia

271‎ आईफोन के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार‎:आंध्रप्रदेश से नेपाल ले जा रहे थे, सिविल ड्रेस में तैनात पुलिस कर्मियों ने पकड़ा

Advertisement

शिवसागर पुलिस ने लगभग ढ़ाई‎ करोड़ रुपए के 271 आईफोन , 35‎ एयरपॉड और 11 स्मार्ट वाच के साथ‎ अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह को दबोचा‎ है। पुलिस को यह सफलता रोहतास‎ एसपी रौशन कुमार को इंटेलिजेंस द्वारा‎ दी गई जानकारी के आधार पर मिली।‎ इसमें पुलिस कप्तान ने हाइवे से आ‎ रहे तस्करों की रेकी के लिए सादे ड्रेस ‎में पुलिस कर्मियों की टीम को‎ सासाराम टॉल प्लाजा पर तैनात कर‎ दिया। जैसे ही मारुति कंपनी की एक ‎अर्टिगा कार यूपी 62 सीके 1404‎ टॉल प्लाजा पर पहुंची तो पुलिस‎ कर्मियों की टीम में शामिल थानाध्यक्ष ‎जितेंद्र कुमार, एसआई खुशबू कुमारी,‎एसआई मुकेश कुमार और पुलिस‎बल के जवानों ने उसे चारों तरफ घेर‎लिया। सभी पांच लोगों को गाड़ी से‎बाहर निकाला गया। गाड़ी की डिग्गी‎और सभी लोगों के बैग जांच किए गए‎तो भारी संख्या में एपल कंपनी के‎आईफोन, एयरपॉड और स्मॉर्टवाच‎ मिले। ‎चार राज्यों की पुलिस ‎थी अलर्ट‎
रोहतास पुलिस ने बताया कि विजयवाड़ा चले इस गिरोह की जानकारी चार राज्यों‎ आंध्रप्रदेश, छतीसगढ़,‎उत्तरप्रदेश व बिहार की‎पुलिस तक पहुंचाई गई थी।‎ अंत में निर्णय हुआ कि‎ बिहार के रोहतास में‎ सासाराम टॉल प्लाजा पर‎ इन्हें आसानी से दबोचा जा‎ सकता है। जिसके लिए‎ रोहतास एसपी रौशन कुमार ‎को सूचना दी गई। जिन्होंने ‎सटिक योजना बनाई।‎ पुलिस कर्मियों को सादे ड्रेस ‎में टॉल प्लाजा पर तैनात ‎किया। उसमें कुछ टॉल‎ प्लाजा कर्मी के रूप में‎ दिखे। जिन्हें तस्कर समझ ‎नहीं पाए और अंत में पुलिस ‎ने उसे धर दबोचा।‎ विजयवाड़ा के गोदाम से हुई थी चोरी‎
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये‎ सभी आईफोन, एयरपॉड और स्मार्टवाच दो दिन‎ पहले आंध्रप्रदेश अंतर्गत विजयवाड़ा के आईफोन ‎डिस्ट्रिब्यूटर के गोदाम से चोरी हुए थे। इसकी‎ शिकायत पुलिस के पास पहुंची थी। शिकायत में‎ गोदाम के इंचार्ज और संस्थान के कुछ कर्मियों के‎ हाथ होने की आशंका भी जताई गई थी। उनके फोन‎ नंबर सर्विलांस पर रखकर स्थानीय पुलिस ने मामले ‎की जांच शुरू की तो इस तस्कर गिरोह के बारे में ‎जानकारी मिली। एक-एक पल की रिपोर्ट मिलते गई‎और अंत में रोहतास के पुलिस कप्तान रौशन कुमार‎ को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गई।‎ आंध्रप्रदेश से नेपाल जा रही थी खेप‎
जानकारी के अनुसार एपल कंपनी के आईफोन‎और एयरपॉडलेकर आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा से‎निकली तस्करों की टीम उत्तरप्रदेश में प्रवेश‎की। उनकी योजना बिहार और झारखंड होते‎हुए बंगाल के रास्ते नेपाल में घुसने की थी। इस‎टीम के सभी सदस्य अपनी पहचान छुपाने के‎लिए गलत पहचान पत्र भी रखे हुए थे। उसकी‎पुलिस टीम जांच कर रही है। बताया जाता है‎कि तस्करों की इस टीम ने कई सुरक्षित जगहों‎पर आंध्रा से आने के दौरान अपने रैकेट के‎सदस्यों के साथ ठहराव किया था। वहीं से‎नेपाल जाने के लिए डील भी हुई थी।‎

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े