Drishyamindia

30 फीट गहरी खाई में गिरी कार:सुपौल के NH-27 पर सड़क हादसा, मवेशी को बचाने में हुआ एक्सीडेंट

Advertisement

सुपौल में शनिवार को हर्ष पेट्रोल पंप के पास मवेशी को बचाने के प्रयास में एक कार बेकाबू होकर पुल के किनारे 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में कार चालक जख्मी हो गया, लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता से उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया। मामला निर्मली थाना क्षेत्र स्थित हरियाही में एनएच-27 की है। जख्मी चालक की पहचान वीरपुर निवासी मनोज झा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वे मधुबनी के झंझारपुर स्थित अपने आवास से लौट कर वीरपुर जा रहे थे। इसी दौरान एनएच-27 पर अचानक सामने आए एक मवेशी को बचाने के प्रयास में कार बेकाबू होकर खाई में गिर गई। नजदीकी निजी क्लिनिक में कराया भर्ती स्थानीय लोगों ने तुरंत कार तक पहुंचकर चालक को बाहर निकाला और नजदीकी निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया और घर जाने की अनुमति दे दी। घटना की सूचना मिलते ही निर्मली थाना से पुलिस अधिकारी विकास कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त कार को खाई से बाहर निकाल लिया। अधिकारी ने बताया कि चालक अब पूरी तरह से सुरक्षित है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े