भास्कर न्यूज|गुमला शहरी पीएम आवास का पैसा लेकर कार्य को गति नहीं देने वाले लाभुकों पर गाज गिरेजी। नगर परिषद ने इसकी तैयारी कर ली है। प्रशासक सारजेन मरांडी के निर्देश पर ऐसे लाभुकों को चिह्नित कर लिया गया है। इसके बाद लाभुकों को नोटिस दिया जा रहा है। प्रशासक के अनुसार 300 से अधिक लाभुकों को सूचीबद्ध किया गया है। ये ऐसे लाभुक है। जिन्हें अलग-अलग वित्तीय वर्ष में आवास मिला है। लेकिन एक-दो किस्त लेकर अधूरा कार्य करने के बाद ये आवास निर्माण नहीं कर रहे है। इसके योजना का कार्यान्वयन सही समय पर नहीं हो पा रहा है और आवास लंबित है। जिसके बाद इनपर कार्रवाई का निर्णय लिया गया है। नोटिस निर्गत होने के एक सप्ताह में लाभुकों को आवास पूर्ण नहीं करने का कारण बताते हुए कार्य प्रारंभ करना होगा अन्यथा उनके राशि की रिकवरी करते हुए म्यूनिसिपल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि लाभुक सही समय पर कार्य पूर्ण करें ताकि गुमला शहर में आवंटित सभी आवास ससमय पूरा हो सके। प्रशासक के अनुसार कार्य लंबित रहने के कारण आवास की प्रगति पर इसका असर पड़ रहा है। वैसे लाभुकों को पूर्व में भी नोटिस दिया गया था। जिसके बाद कुछ ने कार्य आरंभ किया। लेकिन 300 लाभुक ऐसे है। जिन पर कोई असर नहीं हुआ। जिसके बाद उन्हें आखिरी नोटिस जारी किया गया है। इसके बाद भी यदि वे आवास को गति नहीं देते है, तो उन्हें प्रदान की गई राशि वापस ली जाएगी।