भोजपुर प्रभारी पीरो डीएसपी सैफ मुर्तजा ने मंगलवार को इमादपुर थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान कांडों के निष्पादन, कुर्की-ज़ब्ती, वारंटों के निस्तारण, आरोपितों की गिरफ्तारी, सघन रात्रि गश्त और थाना परिसर के रख-रखाव की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। वहीं, एसपी राज ने कांडों का प्रभार नहीं सौंपे जाने को लेकर कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर करीब 35 अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इस कार्रवाई से महकमे में खलबली मच गई है। पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई एसपी ने बताया कि कांडों का प्रभार नहीं सौंपे जाने से अनुसंधान प्रभावित हो रहा था, जिससे यह कदम उठाना पड़ा। जिन पुलिस अधिकारियों पर यह कार्रवाई की गई है, उनमें से अधिकांश दारोगा और एएसआई रैंक के पदाधिकारी हैं, जिन्होंने एक थाने से दूसरे थाने में स्थानांतरण होने के बाद भी कांडों का प्रभार नहीं सौंपा। जिसकी वजह से कई केस लंबित पड़े हुए हैं। एसपी ने इन अधिकारियों को चिह्नित करने के बाद, पाकेट में न्याय लेकर घूमने वाले अधिकारियों के खिलाफ वेतन रोकने की कार्रवाई की। इससे पहले भी कुछ जिलों में एसपी ने घोर लापरवाही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।