भास्कर न्यूज | कुडू प्रखंड के चार लैम्पस में धान अधिप्राप्ति केंद्र सरकारी कीमत पर धान की खरीदारी शुरू की गई है। मौके पर कुडू लैम्पस में कुडू मुखिया सुषमा देवी ने नारियल फोड़ और फीता काट कर किया गया। मौके पर कुडू लैम्पस में निबंधित तीन किसानों से 120 क्विंटल धान की खरीदारी की गई। लावागांई में दो किसानों से अस्सी क्विंटल, चंदलासो और कोला सिमरी दस, दस क्विंटल धान की खरीददारी की गई। मौके पर सहकारिता पदाधिकारी श्रीनिवासन, प्रभारी खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी महेश चौहान, प्रभारी कृषि पदाधिकारी सुनील चंद्र कुंवर, नवीन कुमार टिंकू, अखिलेश सिंह सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।
Post Views: 3