भास्कर न्यूज|सीतामढ़ी नगर निगम वार्ड 21 स्थित आइडिया टावर मुहल्ले चकमहिला के 50 से अधिक बिजली उपभोक्ता बांस बल्ले के सहारे घरों में बिजली का उपयोग कर रहे है। कारण यहां छह चार माह पहले बिजली का पोल गिर गया है। मोहल्लेवासियों में विद्युत कार्यपालक अभियंता से लिखित शिकायत भी की है, लेकिन अब तक गिरे पोल की जगह नया पोल नहीं लगाया गया है। जिसके कारण मोहल्ले में अंधेरा रहता है। जबकि बिजली उपभोक्ता अपने अपने घरों में बांस बल्ले के सहारे बिजली का उपयोग कर रहे है। जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश है। मोहल्ले के देवेंद्र कुमार राय, सुरेंद्र कुमार, दिव्यांशु कुमार, चंद्रशेखर पासवान, रंजन कुमार, संजय कुमार, घनश्याम कुमार, सुबोध कुमार, राजकुमार, विनोद मिश्रा आदि ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अक्टूबर 2024 में ही बिजली का पोल गिरने की शिकायत की थी। साथ ही कार्यपालक अभियंता से इस मोहल्ले में 8 से 10 पोल लगाने की गुहार लगाया हूं। लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। कहा कि सुरेंद्र प्रसाद यादव के घर से संतोष यादव के घर तक बिजली का पोल व स्ट्रीट लाइट लगाना जरूरी है। बांस के सहारे बिजली का उपयोग किए जाने से किसी अनहोनी की आशंका बनी हुई है। कहा कि अगर सात दिनों में उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो बाध्य होकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/ladscape9-11732594406_1738775183-Snd6Gu-300x225.gif)