Drishyamindia

40 फीट ऊपर से गिरे 2 लोग,300 ईंट में दबे:आरा में चौथी फ्लोर पर कर रहे थे काम, चॉक टूटने से हुआ हादसा; दोनों भर्ती

Advertisement

भोजपुर में राज मिस्त्री और मजदूर दो मंजिला बिल्डिंग से नीचे गिर गए। बिल्डिंग और जमीन की दूरी 40 फीट थी। नीचे कीचड़ था जिसमें भर-भराकर दोनों गिरे हैं। उनके गिरते ही दोनों के ऊपर लगभग 300 ईंटे भी गिर गई। घटना नवादा थाना क्षेत्र धोबीघटवां मोहल्ले के आदर्श नगर की है। हादसे में दोनों बुरी तरह से चोटिल हुए हैं। घटना बिल्डिंग में काम करने के दौरान चॉक टूटने से हुई है। बताया गया कि रविवार की शाम चार मंजिल पर दोनों काम कर रहे थे। वहां मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों की देख रेख में इलाज कराया जा रहा है। राजमिस्त्री के सिर, दोनों हाथ,पैर और कमर में चोट आई है। मजदूर का बांए पैर के घुटने के नीचे शीशे से पूरा कट गया है, कमर,हाथ, पैर में चोट है। जख्मियों में बक्सर के सिकरौल थाना क्षेत्र के भकवा लख निवासी सत्य नारायण चौहान के 35 वर्षीय बेटे गुड्डू चौहान और धोबहां थाना क्षेत्र के धोबहां गांव निवासी स्व संत विलास पाठक के 52 वर्षीय बेटे मुनमुन पाठक हैं। गुड्डू राजमिस्त्री एवं मुनमुन मजदूरी का काम करते हैं। इधर,जख्मी गुड्डू चौहान ने बताया कि पिछले सात सालों से आरा के आदर्श नगर में अपने पूरे के साथ रहकर काम करते हैं। आदर्श नगर में तीन महीने पहले एक मकान में तीन मंजिला तक का काम किया था । इसके बाद आज फिर उसी मकान के चार मंजिला में काम करने के लिए चार लोग काम करने के लिए गए हुए थे । जब चार मंजिला पर ईंट जोड़ने का काम कर रहे थे। तभी अचानक चॉक टूट गया और हम दोनों 40 फिट से नीचे गिर गए। हादसे के दौरान करीब तीन सौ जोड़े गए ईंट भर-भराकर चार मंजिले से एक एक कर मेरे ऊपर गिर गया। दोनों कीचड़ में गिरे थे। कीचड़ में ईंट और चॉक के नीचे दबे हम लोगों को बाहर निकाला गया जिसके बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने बताया कि गुड्डू और मुनमुन की काफी गंभीर चोट आई है। शरीर के कई जगहों पर कट–फट गए। इमरजेंसी वार्ड में दोनों का इलाज किया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े