सीमा शुल्क (निवारण) मुख्यालय पटना के अधिकारियों ने 80 कार्टून (9,82,450 स्टिक) सिगरेट को जब्त किया है। यह बरामदगी पटना के कच्ची दरगाह से किया गया है। सभी कार्टून एक बोलेरो पिकअप से उतारने की तैयारी चल रही थी। बरामद सिगरेट की अनुमानित कीमत 40 लाख आंकी गई है। तस्करी कर पटना लाया गया था बिना कागजात के विदेशी मूल के सिगरेट को तस्करी कर पटना लाया गया था। इसे पटना में ही दुकानों के माध्यम से खपाने की योजना थी। सीमा शुल्क (निवारण) के अधिकारियों को ने जब छापेमारी की तब सभी कार्टून पिकअप पर रखे हुए थे। उन्हें उतार कर कहीं पास में ही रखा जाना था, जब टीम वहां पहुंची तो वहां मौजूद दो से तीन लोग पिकअप छोड़ वहां से फरार हो गए। टीम ने पिकअप BR01GF-7135 को भी जब्त कर लिया है। सभी जब्ती सीमा शुल्क अधिनियम के तहत किया गया है। तस्करी में शामिल लोगों की तलाश में जुटी पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए सिगरेट में इंडोनेशिया ब्लैक प्रीमियम क्वालिटी और प्रीमियम क्वालिटी के सिगरेट शामिल हैं। विदेशी सिगरेट तस्करी कर लाया जा रहा था। फिलहाल टीम इस बात की छानबीन कर रही की है कि ये विदेशी मूल के सिगरेट कहां से लाया गया है। इसको किसने मंगाया है। साथ ही टीम इसके तस्करी में शामिल लोगों को भी तलाश रही है। यह पूरी करवाई डॉ यशोवर्धन पाठक आयुक्त, सीमा शुल्क (निवारण) के आदेश पर की जा रही है। इनके आदेश के पर तस्करी के खिलाफ सघन और व्यापक अभियान छेड़ा गया है। तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।