पटना साइबर पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र से हुई है। लोगों को लोन देने के नाम पर ठगी का शिकार बनाते थे। अब तक दो हजार लोगों से करीब 5 करोड़ की ठगी की है। पकड़े गए अपराधियों में एक बिहार और 4 तेलंगाना के रहने वाले हैं। सभी से पूछताछ कर जेल भेजा जा रहा है। साइबर पुलिस को कुछ नंबर मिले थे पटना साइबर थाने के थानाध्यक्ष राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि साइबर पुलिस को कुछ नंबर मिले थे। उन नंबरों से लोगों को लोन देने का झांसा देकर पैसा ठगी करने की शिकायत मिल रही थी। साइबर पुलिस ने नंबरों को ट्रैक करना शुरू किया। कुछ नंबर बाद में बंद हो गए। लेकिन, एक नंबर लगातार चालू रहा। इसको ट्रैक कर पुलिस ने रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के डीवाई पाटिल स्कूल के पीछे एक घर के पांचवे फ्लोर से सभी को गिरफ्तार किया। घर में किराए पर रह रहे थे गिरफ्तार सरगना गोपाल कुमार उर्फ राहुल ने बताया कि रिलायंस कंपनी और बजाज फाइनेंस के नाम पर लोन दिलाने के लिए फेंक ऐड बनाकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भेजते थे। इसमें हमारा मोबाइल नंबर होता है। लोन लेने के लिए जो आदमी हमें फोन करता है, उसको अपने झांसे में लेते थे। फिर उससे लोन प्रॉसेसिंग और जीएसटी के नाम पर 15 से 20 हजार तक लेते थे। करीब दो हजार लोगों का डॉक्यूमेंट मिला पटना साइबर थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि इनके पास से बरामद लैपटॉप और मोबाइल में 2000 से ज्यादा लोगों के डॉक्यूमेंट मिले हैं। इन लोगों ने अभी तक लगभग 5 करोड़ की ठगी की है। गिरफ्तार आरोपियों में गोपाल कुमार उर्फ राहुल नालंदा, गुट्टा शिवाकुमार तेलंगाना, मारूती तेलंगाना, वारला सुपाकर तेलंगाना और पी० विकम तेलंगाना शामिल हैं। इनके पास से 13 मोबाइल, 1 लैपटॉप और 3 स्टाम्प के साथ 5 एटीएम बरामद हुआ है।