कैमूर के उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर भभुआ शहर के सुअरा नदी के पास से एक ट्रक शराब को बरामद किया है। बरामद शराब की कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वह राजस्थान का रहने वाला है। दिल्ली से शराब लेकर आ रहा था। उत्पाद अधीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद सुअरा नदी के पास टीम ने ट्रक का पीछा कर कचहरी रोड में आरोपी को पकड़ लिया। उससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है कि डिलीवरी करने कहां जा रहा था। इसके बाद चालक को जेल भेज दिया जाएगा।
Post Views: 4