मोतिहारी के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में लूट की घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 6 देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, लूट के मोबाइल, और चार चक्का वाहन के साथ 6 पुरुष और 1 महिला बदमाश को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से जहां लूटकांड का सफलता पूर्वक खुलासा हुआ है, वहीं पुलिस ने एक और संभावित लूट की घटना को होने से पहले ही रोक लिया। एसपी स्वर्ण प्रभात ने चकिया एसडीपीओ सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। टीम को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के चकिया-केसरिया सड़क पर सिसवा नरसिंह बौधी माई स्थान के पास कुछ संदिग्ध लोग जमा है। सूचना के सत्यापन के बाद टीम ने छापेमारी की और अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। लूट की घटना को अंजाम देने की कर रहे थे तैयारी पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे इलाके में एक और लूट की घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। लूट की घटना के लिए पहले गाड़ी भारे पर लेते है, फिर सुनसान जगह से ड्राइवर को मारपीट कर उतार कर गाड़ी लेकर फरार हों जाते है। उनकी निशानदेही पर शिवहर और मेहसी से भी लूट की चार पहिया वाहन को बरामद किया गया है। चकिया एसडीपीओ सतेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। उनके गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों और उनके अपराध के नेटवर्क का भी पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया है कि वे पिछले दिनों इलाके में हुई लूट की घटनाओं में शामिल थे। पुलिस के कार्रवाई से न केवल क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बना है, बल्कि पुलिस की तत्परता और कुशल रणनीति की भी सराहना हो रही है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने एसआईटी टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे बड़ी उपलब्धि बताया है।