Drishyamindia

70 लाख रुपये की स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार:गोपालगंज में गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, भेजा गया जेल

Advertisement

गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के बतरदेह नहर सयफन के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर पुलिस ने स्मैक समेत कई एटीएम कार्ड, पास बुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बरौली थाना क्षेत्र के बतरदेह गांव निवासी शिवजी दास के बेटे बिट्टु दास के रूप में की गई। घटना को लेकर बताया गया कि बरौली थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद छापेमारी कर 539.75 ग्राम स्मैक, 4 एटीएम कार्ड, पास बुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट बरामद किया गया। बरामद स्मैक की कीमत 70 लाख बताई जा रही है। सदर एसडीपीओ 2 अभय रंजन ने कहा कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की गई। उसने बताया कि वह आला गांव निवासी विजयमल यादव के लिए काम करता था। इसके बाद विजयमल के घर में छापेमारी की गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े