बक्सर में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग गुप्तेश्वर ओझा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक के बेटा नरेंद्र ओझा ने आरोप लगाया है कि जमीन विवाद के चलते उनके पिता की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या की गई है। मामला मुरार थाना क्षेत्र के ओझा बरांव गांव का है। मुरार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की करवाई में जुट गई है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि हत्या है या कुछ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। मृतक के बेटे नरेंद्र के अनुसार, घर से वह दवा लेने गए थे, जब उनके पिता और मां घर के दलान में बैठे थे। वापस लौटते समय उन्होंने देखा कि गांव के ही सच्चीदा ओझा, रामायण ओझा, जितेंद्र ओझा और राजेंद्र ओझा खेत के रास्ते हथियारों के साथ भाग रहे थे। घर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि पिता का शव पड़ा है। बुजुर्ग की मौत कैसे हुई है किसी ने देखा नहीं है। नरेंद्र ओझा ने बताया कि सच्चीदा ओझा के परिवार से उनके परिवार का पुराना जमीन विवाद चल रहा है, और इसी वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया। मृतक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मुरार थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। डेढ़-दो महीने पहले भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। दोनों परिवार शनिवार को थाना में आयोजित जनता दरबार में भी आए थे। उन्होंने कहा कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।