बांका में आपसी रंजिश में बदमाश ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी है। घटना की सूचना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। गोलीबारी की घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है। घटना बौंसी प्रखंड अंतर्गत रेफरल अस्पताल के पास की है। मृतक की पहचान बौसी थाना क्षेत्र के दलिया निवासी अभिषेक कुमार उर्फ मिठ्ठु सिंह के रूप में हुई है। ये दो महीना पहले दुमका जेल से रिहा हुआ था। इस पर अलग-अलग थाना में मामला दर्ज है। बुधवार की शाम 8 बाइक सवार बदमाशों ने अभिषेक कुमार का मर्डर किया है। पुलिस ने मौके से चार देसी पिस्तौल का खोखा बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर बौसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी पुलिस बल के साथ पहुंची। वारदात के दौरान सिर के पिछले हिस्से में गोली लगी है। शव को जब्त कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही पुलिस मृतक के दादा सुरेश प्रसाद सिंह रेफरल अस्पताल में ड्रेसर के पद से रिटायर हुए थे। घटना के बाद मां पूजा सिंह सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच कर घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। मृतक के परिजनों की ओर से आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल से मृतक के बरामद मोबाइल से खुल सकता है राज घटनास्थल पर मृतक युवक के पास उनका मोबाइल भी पुलिस के हाथ लगा है, जिसमें कॉल डिटेल्स और अन्य जानकारी में पुलिस को मदद कर सकती है। अभिषेक की मां ने भी पुलिस को कहा है कि आपने जो बरामद मोबाइल किया है, उसमें भी घटना के सुराग मिल सकते हैं। बेटे के हत्यारा का सजा देने की मांग मां ने की है। दिनदहाड़े हत्या की घटना के बाद शहर के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंच गई।