Drishyamindia

9 डॉक्टरों को गैंगस्टर प्रिंस ने दी धमकी:कहा- रंगदारी दो, वरना जान जाएगी; आईएमए का प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिला

Advertisement

वासेपुर के भगोड़े गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर धनबाद जिले के 9 बड़े डॉक्टरों से रंगदारी मांगी गई है। प्रिंस के गुर्गे मेजर के नाम से डॉक्टरों को रंगदारी के लिए वाट्सएप कॉल करने के साथ मैसेज भेजे गए हैं। रंगदारी नहीं देने पर जान से मार डालने की धमकी दी गई है। लगातार धमकियों से परेशान डॉक्टरों ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की धनबाद शाखा को इससे अवगत कराया। इसके बाद आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एके सिंह के नेतृत्व में डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राज सिन्हा के साथ मुख्यमंत्री से मिला और सुरक्षा को लेकर ज्ञापन दिया। प्रतिनिधिमंडल में डॉ प्रणय पूर्वे, डॉ जिम्मी अभिषेक समेत टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो भी शामिल थे। ज्ञापन में कहा कि धनबाद के चिकित्सकों को अज्ञात नंबरों से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। खुद को प्रिंस खान का मेजर बताने वाला शख्स पैसे की मांग करता है। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देता है। पिछले तीन दिनों से नौ चिकित्सकों को धमकी भरे कॉल आ चुके हैं। डराने-धमकाने की रणनीति से चिकित्सकों के बीच भय का माहौल ऐसे माहौल में चिकित्सक इलाज बंद कर धनबाद छोड़ने का विचार कर रहे हैं। डराने-धमकाने की रणनीति से चिकित्सकों के बीच भय का माहौल पैदा हो गया है। पूर्व में इस विषय से स्थानीय प्रशासन को भी अवगत कराया गया था। प्रशासन ने चुनाव के बाद इस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई भी उचित कार्रवाई नहीं हुई। प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से कहा कि आपने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का वादा किया है। संगठित अपराधी धनबाद के लिए अभिशाप बने हुए हैं। धनबाद में एटीएस का गठन कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हो, ताकि चिकित्सक वर्ग भयमुक्त माहौल में काम कर सके। सीएम ने इस पर यथोचित प्रभावी कदम उठाने का भरोसा दिया। ये भी पढ़िए गया के महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी:गैंगस्टर प्रिंस ने वीडियो जारी कर कहा- मेरा इसमें हाथ नहीं गया के महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी के मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। उसमें धनबाद स्थित वासेपुरा का भगोड़ा गैंगस्टर प्रिंस खान किसी के साथ बैठा दिख रहा है। बैकग्राउंड से संभवत: उसी की आवाज आ रही है। उसमें वह कह रहा है कि उसने मंदिर को उड़ाने की धमकी नहीं दी है। यह उसके परिवार को परेशान करने की विरोधियों की साजिश है। पढ़िए पूरी खबर…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े