Drishyamindia

BNMU में 19 दिसंबर को शुरू होगी स्नातक की परीक्षा:मधेपुरा-सहरसा और सुपौल में बनाया 20 परीक्षा केंद्र, 40 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल

Advertisement

मधेपुरा के बीएन मंडल विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम और सेंटर लिस्ट जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 19 दिसंबर को शुरू होगी और 18 जनवरी तक चलेगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर (सत्र 2024-28) की परीक्षा को लेकर सभी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। मधेपुरा, सहरसा और सुपौल में कुल 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को लेकर सभी विषयों को चार ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में इतिहास, दर्शन शास्त्र, एआईएच, एलएसडब्ल्यू, संगीत और इकोनॉमिक्स विषय को रखा गया है। ग्रुप बी में समाज शास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र, हिंदी, मैथिली, इंग्लिश, संस्कृत, उर्दू और पर्शियन विषय को रखा गया है। लगभग 40 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल ग्रुप सी में राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, भूगोल, गृह विज्ञान और एंथ्रोपोलॉजी को रखा गया है। इसी तरह ग्रुप डी में भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, गणित, सांख्यिकी और कॉमर्स विषय को रखा गया है। परीक्षा में लगभग 40 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि मधेपुरा में 11, सहरसा में पांच और सुपौल में चार परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा से चार दिन पहले एडमिट कार्ड बीएनएमयू यूएमआईएस वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। छात्र अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से यूएमआईएस पोर्टल पर लॉगिन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे। छात्रों को एडमिट कार्ड के लिए कॉलेज जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी केंद्राधीक्षकों को कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े