Drishyamindia

BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के विरोध में निकाला आक्रोश मार्च:NFSC कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, बोला-सरकार को देना होगा हिसाब

Advertisement

मधेपुरा में मंगलवार को NFSC कार्यकर्ताओं ने आंदोलन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्च को लेकर शहर में आक्रोश मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष निशांत यादव कर रहे थे। TP कॉलेज परिसर से बीपी मंडल चौक तक आक्रोश मार्च निकाला गया। बीपी मंडल चौक पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए निशांत यादव ने कहा कि सरकार राज्य के छात्र और युवाओं से जंग लड़ रही है। BPSC अभ्यर्थी बीते 14 दिनों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। जहां सरकार का कर्तव्य था कि वह छात्रों से मिलकर उनके समस्याओं को सुने, उनके सवालों के जवाब दें, लेकिन सरकार लगातार पुलिस दमनकारी के सहारे छात्रों की आवाज को कुचल रही है। उन्होंने कहा कि रविवार की रात छात्रों पर वाटर केनन चलाया गया। लाठियां बरसाई गई। सड़कों पर घसीटा गया और बहुत से छात्र और छात्राओं की गिरफ्तारी भी हुई है। अभ्यर्थी मोनिका झा और किमी यदुवंशी ने कहा कि छात्र अपने घरों से बाहर रहकर वर्षों तक कड़ी मेहनत कर परीक्षा की तैयारी करते हैं। जब परीक्षा देने जाते है, तो प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले लीक हो जाता है। सरकार को देना होगा हिसाब निशांत यादव ने कहा कि छात्रों पर चली एक-एक लाठियों का हिसाब सरकार को देना होगा। छात्र का दमन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आक्रोश मार्च में छोटी कुमारी, रैना यादव, बंदना कुमारी, किम्मी प्रिया, पल्लवी यादव, ब्यूटी कुमारी, जूही कुमारी, नेहा कुमारी, सपना कुमारी, निरंजन कुमारी, निकी कुमारी, जिला सचिव सोनू कुमार, कॉलेज अध्यक्ष विभाष कुमार विमल, अभिषेक कुमार, अमित कुमार, अमलेश आनंद, अंशु पासवान, सचिन कुमार, विनीत कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े