Drishyamindia

BPSC कैंडिडेट्स बोले-री एग्जाम नहीं हुआ तो जान दे देंगे:CM और आयोग के अध्यक्ष होंगे जिम्मेदार; एक सेंटर की नहीं पूरी परीक्षा रद्द हो

Advertisement

BPSC ने 70वीं पीटी परीक्षा के दौरान बापू एग्जाम सेंटर में हुए हंगामे के बाद इस केंद्र की परीक्षा कैंसिल कर दी है। लेकिन पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। बीपीएससी कैंडिडेट्स पूरी परीक्षा कैंसिल कर री-एग्जाम करवाने की मांग कर रहे हैं। इस लेकर सोशल मीडिया X पर #BPSCReExamForAll ट्रेंड हो रहा है। इसमें कई कैंडिडेट्स ने पोस्ट किए हैं। #BPSCReExamForAll को सपोर्ट करते हुए सोनू नाम के एक अभ्यर्थी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उसने कहा है कि, ‘मैं बहुत ज्यादा आहत हूं। आत्महत्या कर लूंगा। इसकी जिम्मेदारी बीपीएससी अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार की होगी।’ कैंडिडेट्स खुलकर सोशल मीडिया पर दोबारा परीक्षा को सपोर्ट कर रहे हैं। कैंडिडेट्स ने लिखा- एक ही नारा, एक ही मांग… सभी सेंटर्स पर हो री एग्जाम वहीं बुधवार को पटना में बड़े प्रदर्शन की तैयारी है। धरना स्थल गर्दनीबाग में हजारों कैंडिडेट्स जुटेंगे। पूरी परीक्षा रद्द करवाने की मांग को लेकर सुबह 11 बजे से प्रदर्शन होगा। इसे शिक्षा सत्याग्रह का नाम दिया गया है। परीक्षा नहीं हुई तो सत्ता से उखाड़ फेकेंगे X पर एक कैंडिडेट अंकिता सिंह चंद ने लिखा, ‘हर सेक्टर में पेपर लीक की बाहर, बिहार में भ्रष्ट भाजपा सरकार, जो अभ्यर्थियों को चाटे से खिलाए मार। वाह गठबंधन की बिगड़ी सरकार। छात्र चाहे तो बीपीएसी 70वीं की परीक्षा दो बार नहीं कराओगे तो सत्ता से देंगे उखाड़। समझ गए न नीतीश कुमार।’ वहीं, दूसरे कैंडिडेट ने लिखा, ‘नहीं चाहिए गहन समीक्षा, सबकी हो अब रद्द परीक्षा। हमें मिली गुरुओं से शिक्षा, हम कर लेंगे और प्रतीक्षा। नहीं मांगते तुमसे भिक्षा, हक अपना निष्पक्ष परीक्षा। एक ही नारा एक ही इच्छा, एक नौकरी-एक परीक्षा एक नौकरी-एक परीक्षा।’ एक सेंटर पर पेपर क्यों रद्द किया गया अब वो जानिए 13 दिसंबर को बीपीएससी पीटी के दौरान बापू परीक्षा परिसर में पेपर लीक का आरोप लगाते हुए कैंडिडेट्स ने हंगामा किया था। पेपर देर से मिलने से भी अभ्यर्थी नाराज थे। मामले पर आयोग अध्यक्ष ने कहा कि ‘पेपर लीक नहीं हुआ था। सेंटर पर कुछ उपद्रवी लोग पहले से मन बना चुके थे कि वे हंगामा करेंगे। ऐसे लोग दोपहर 1.15 बजे परीक्षक से पेपर छीनकर कमरे से बाहर चले गए। उन्होंने दूसरे कमरों के छात्रों को भी जबरन परीक्षा देने से रोका। उपद्रवी अफवाह फैला रहे थे कि पेपर लीक हो गया है और रद्द भी हो गया है। सेंटर पर हंगामा शुरू हो गया। अधिकांश अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे सके। सिर्फ 5500 ओएमआर शीट ही जमा हुई है।’ नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा बापू परीक्षा परिसर में हुई बीपीएससी 70वीं प्री परीक्षा रद्द कर दी गई है। आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने ‘बापू परीक्षा परिसर में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए नई परीक्षा तिथि बाद में घोषित की जाएगी। यहां 9959 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी थी। इनके लिए नए सिरे से प्रीलिम्स होगा। परीक्षा का रिजल्ट एक साथ घोषित किया जाएगा। नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। उन्होंने ये भी बताया था कि गंभीर आरोपियों को बीपीएससी की सभी परीक्षा में प्रतिबंधित किया जाएगा। गंभीर आरोप की श्रेणी में पेपर फेंकने, फाड़ने, परीक्षक से मारपीट करने, जबरन पेपर छीनना सहित अन्य कारण हैं। अन्य पर 3 से 5 साल का प्रतिबंध लगेगा। हंगामा करने वाले 30 छात्रों की पहचान बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि विभिन्न स्रोत से 100 जीबी डाटा का फुटेज मिला है। आईटी और फॉरेंसिक एक्सपर्ट जांच कर रहे हैं। 30 की पहचान हो गई है। लगभग 200 को चिह्नित किया गया है। दो टीम जांच कर रही है। बापू परीक्षा परिसर के प्रत्येक कक्ष में लगे कैमरों के फुटेज की जांच हो रही है। जितने अभ्यर्थी थे उससे अधिक पेपर पहुंचा था परमार रवि मनुभाई ने कहा था कि ‘सेंटर्स पर अभ्यर्थियों की संख्या के मुताबिक ही पेपर पहुंचा था। बापू परीक्षा परिसर के प्रत्येक कमरे में 273 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था है, जबकि एक कमरे में 276 पेपर दिए गए थे। परीक्षा में देरी होने पर अतिरिक्त समय देने का प्रावधान है। हंगामा गलत है।’ —————————————- BPSC ‌70वीं से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… BPSC ‌70वीं परीक्षा, लाठीचार्ज, थप्पड़कांड से एग्जाम रद्द तक:4 महीने में 6 बार पोस्ट अपडेट, 3 डेट बढ़ी; प्रीलिम्स में ही ढाई महीने पीछे आयोग बीपीएससी 70वीं कंबाइंड सिविल सेवा परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 20 सितंबर 2024 को जारी किया गया था। 1964 पदों पर भर्ती निकली थी। यह बीपीएससी के इतिहास में संयुक्त सिविल सेवा में सबसे बड़ी वैकेंसी है। लेकिन, नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से ही असमंजस की स्थिति बनी रही। ऐसा इसलिए क्योंकि 6 बार पदों को अपडेट किया गया। एग्जाम डेट 3 बार बढ़ाई गई। पूरी खबर पढ़ें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े