13 दिसंबर को BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के दौरान हंगामा करने वालों में परीक्षार्थियों के रूप में कुछ असामाजिक तत्व भी शामिल थे। उनका एक ग्रुप परीक्षा भवन के बाहर भी मौजूद था। ये लोग बाहर से हंगामा करने के लिए तैयार थे। ये लोग एग्जाम कैंसिल करवाना चाहते थे। इनके ऊपर अब हत्या का केस दर्ज होगा। ये खुलासा पटना डीएम ने अपनी जांच रिपोर्ट में किया है। रविवार को पटना जिला प्रशासन ने बापू परीक्षा केंद्र में हुए हंगामे को लेकर अपनी रिपोर्ट बिहार लोक सेवा आयोग को सौंपी है। जिसके आधार होने वाली कार्रवाई को लेकर बीपीएससी में आज यानी सोमवार को बैठक होगी। जांच रिपोर्ट में कहा गया कि हॉल के भीतर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था। पश्न पत्र देर से मिलने के कारण सेंटर के अंदर और बाहर भी प्रदर्शन किया गया था। प्रशासन ने बापू परीक्षा केंद्र के अंदर का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। वीडियो में कुछ कैंडिडेट्स पेपर छीनते और फाड़ते नजर आ रहे हैं। जिला प्रशासन ने वीडियो जारी कर कहा कि बापू परीक्षा केंद्र के कुछ कमरों में देर से प्रश्न पत्र मिले। इसके बाद अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू किया। पटना डीएम चन्द्रशेखर ने बताया है कि ‘कुछ शरारती तत्वों ने हंगामा शुरू किया था। इसके बावजूद परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई। वीडियो में दिख रहे जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा का माहौल खराब किया है। उनको चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।’ उपद्रवी तत्वों के खिलाफ दर्ज होगा हत्या का मुकदमा डीएम चंद्रशेखर ने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया है कि परीक्षार्थी के रूप में कुछ असामाजिक तत्व परीक्षा में शामिल हुए थे। उनका एक ग्रुप परीक्षा भवन के बाहर भी मौजूद था। ये लोग बाहर से हंगामा करने के लिए तैयार थे। कुछ अभ्यर्थियों ने सेंटर के सुपरिटेंडेंट को घेर कर परीक्षा निरस्त होने की घोषणा करने के लिए दबाव बनाया। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इसके अलावा कुछ परीक्षार्थी तोड़-फोड़ एवं अन्य प्रकार से व्यवधान उत्पन्न करके किसी तरह परीक्षा कैंसिल करवाना चाह रहे थे। ऐसे परीक्षार्थियों एवं उपद्रवी तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। इस प्रकरण में कुछ कोचिंग संस्थानों की भी भूमिका की जांच की जाएगी। सेंटर सुपरिटेंडेंट की हार्ट अटैक से हुई थी मौत शुक्रवार को बापू एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थियों के हंगामे के दौरान एडिशनल सेंटर सुपरिटेंडेंट राम इकबाल सिंह को हार्ट अटैक आया था। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, एक महिला परीक्षार्थी भी बेहोश हो गई थी। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परीक्षा केंद्र में मोबाइल कैसे पहुंचा जिला प्रशासन ने मोबाइल से वीडियो बनाने वालों का भी वीडियो जारी किया है। अब बड़ा सवाल यह है कि इतनी सख्ती के बावजूद परीक्षा केंद्र के भीतर मोबाइल कैसे पहुंचा। बीपीएससी और जिला प्रशासन ने दावा किया था कि पूरी जांच के बाद छात्रों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर जैमर भी लगा था। इतनी सख्ती के बावजूद मोबाइल अंदर कैसे पहुंचा। इसकी भी जांच की जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर आयोग आज लेगा निर्णय परीक्षा में हंगामे के संबंध में जिला प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट बीपीएससी को दे दी है। जिसके आधार होने वाली कार्रवाई को लेकर बीपीएससी में सोमवार को बैठक होगी। 13 दिसंबर को बिहार के 912 केंद्रों पर 3.25 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। अभ्यर्थियों का आरोप था कि पेपर लीक हुआ और समय से पेपर सेंटर में नहीं बंटा है। मामले की तत्काल जांच की गई। जिसके आधार पर बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने कहा था कि ‘पेपर लीक नहीं हुआ है। कुछ अभ्यर्थी पेपर लेकर सेंटर से बाहर चले गए और सड़क पर फेंक दिए थे। जिसके बाद अफवाह फैल गई। साजिश करने वालों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए दो टीम का गठन किया गया है। सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।’ पटना डीएम ने थप्पड़ जड़ा था शुक्रवार को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की प्रारंभिक परीक्षा के दौरान जमकर हंगामा हुआ था। पटना स्थित बापू परीक्षा परिसर में पेपर लीक का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे कैंडिडेट्स में से एक को पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए कैंडिडेट को साइड में कर दिया था। हंगामा होते ही परीक्षा सेंटर में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। दो थानों की पुलिस को आयोग के दफ्तर के बाहर भी तैनात कर दिया गया था। छात्रों को परीक्षा परिसर में लेट से प्रश्नपत्र मिलने के बाद छात्रों ने ये हंगामा शुरू किया था। —————– ये भी पढ़ें पटना DM ने BPSC कैंडिडेट को जड़ा थप्पड़:BPSC चेयरमैन बोले- पेपर लीक नहीं हुआ; परीक्षा को लेकर उठे एक-एक आरोपों की जांच होगी BPSC की 70वीं संयुक्त परीक्षा में पेपर लीक के आरोपों पर आयोग के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि ‘पेपर लीक की बात बिल्कुल गलत है। किसी सेंटर से कोई पेपर लीक नहीं हुआ है। एग्जाम को लेकर उठ रहे एक-एक सवाल की आयोग जांच करेगा।’ पूरी खबर पढ़ें