मुजफ्फरपुर में गुरुवार को कस्टमर सर्विस प्वाइंट यानी CSP संचालक को गोली मारने के हमलावरों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी में तीनों हमलावर प्लसर बाइक पर सवार होकर फरार होते दिख रहे हैं। घटना गायघाट थाना क्षेत्र के मकरंदपुर गांव की है। यहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कस्टमर सर्विस प्वाइट है, जहां CSP संचालक को बाइक सवार अपराधियों ने दो गोलियां मारी थीं। जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक त्रिभुवन सिंह के बांह और सीने में एक-एक गोली मारी थी, जिसके बाद उसे स्थानीय लोगों ने नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया था। इलाज के बाद घायल संचालक की हालत खतरे से बाहर है। घटनास्थल के पास मेडिकल स्टोर के बाहर लगे सीसीटीवी में दिखे हमलावर घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस को जानकारी मिली कि सीएसपी के बगल में मेडिकल स्टोर है, जहां सीसीटीवी कैमरा लगा है। सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस को बाइक पर भागते तीन लोग दिखे। दावा किया जा रहा है कि बाइक सवार तीनों लोग सीएसपी संचालक को गोली मारने के आरोपी हैं। पुलिस के मुताबिक, कैमरे में देखा जा रहा है कि पल्सर सवार तीन बदमाश सीएसपी में आते हैं। उस वक्त फुटेज में समय दोपहर 3 बजकर 8 मिनट दिख रहा है। हालांकि पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक को चिन्हित कर बदमाशों की पहचान के लिए छापेमारी कर रही है। गायघाट थाना अध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि कस्टमर सर्विस प्वाइंट में लगा कैमरा ओपन नहीं हुआ है। बगल के मेडिकल शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की तस्वीर साफ नहीं दिख रही है। इसके अलावा सीएसपी संचालक भी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है।