Drishyamindia

DMCH के इमरजेंसी वार्ड में लगी आग; VIDEO:मदर एंड चाइल्ड विभाग में मौजूद मरीजों में मची अफरातफरी, मशक्कत के बाद पाया काबू

दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल यानी DMCH में रविवार को आग लग गई। आग लगने के बाद अस्पताल में मौजूद मरीजों में अफरातफरी मच गई। मरीजों को एक वीडियो में अस्पताल से तेजी से निकलते देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम जानकारी के करीब एक से डेढ़ घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची। इस दौरान अस्पताल कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि आग डीएमसीएच के मदर एंड चाइल्ड विभाग के इमरजेंसी वार्ड में लगी थी। आग लगने के कारण गायनिक विभाग इलाजरत मरीजों को लेकर परिजन सुरक्षित स्थानों पर भागने की कोशिश में जुट गए। अस्पताल कर्मियों के मुताबिक, गायनिक विभाग के लेबर रूम के बगल वाले रूम में एक फ्रीज में शार्ट सर्किट से काफी तेज धुआं निकलता देखकर मरीजों ने इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन को दी। जानकारी के बाद अस्पताल प्रशासन ने अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी दी। इसके साथ ही अस्पताल में मौजूद कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए। आखिरकार एक से डेढ़ घंटे बाद अस्पताल कर्मियों ने मरीजों के परिजनों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया। जिस रूम में लगी आग, बाहर से लगा था ताला गायनिक विभाग में एक फ्रीज में वैक्सीन रखा हुआ था, जिसमें आग लगने के कारण पूरे भवन परिसर में धुआं फैल गया। ड्यूटी पर तैनात सिस्टर इंचार्ज के मौजूद नहीं रहने कारण वार्ड का ताला तोड़ा गया। आग लगने के दौरान विभाग में लगाया गया अग्निशमन यंत्र से काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन अग्निशमन यंत्र काम नहीं कर रहा था। फिर फ्रीज का लाइन काटकर उसे पानी डालकर बुझाया गया। हालांकि, तब तक फ्रीज में रखी सारी वैक्सीन जलकर बर्बाद हो चुकी थी। इस संबंध डीएमसीएच के ऑर्थो विभाग में तैनात स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि आग लगने की जानकारी उन्हें मरीज के परिजनों से मिली थी कि लेबर रुम के बगल से काफी तेज धुआं निकल रहा है, जब वे मौके पर पहुंचे तो जिस रूम में आ लगी थी, उसका ताला बंद था। ऑन ड्यूटी तैनात सिस्टर इंचार्ज भी गायब थी। इसके बाद उन्होंने रूम का ताला तोड़कर देखा तो एक फ्रीज में आग लगा हुआ था, जिसे मरीजों के परिजनों से सहयोग से बुझाकर बाहर निकाला गया। इलाजरत मरीज के परिजन राजेश कुमार ने बताया- गायनिक विभाग के इमरजेंसी वार्ड की खिड़की से तेज धुआं निकल रहा था। इसको देखकर मरीज के परिजनों अफरा तफरी का माहौल हो गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े